Ibugesic Plus Syrup Uses in Hindi

Ibugesic plus syrup दो तरह के दवाओं स्टेरायडल सूजन रोधी दवा तथा पेरासिटामोल दवा का एक संयोजन है। यह दोनों दवाई नॉन- स्टेरॉयडल एंटी इन्फ्लेमेटरी दवाओं के एक वर्ग से संबंध रखते हैं । ibugesic plus syrup दवा का मुख्य रूप से उपयोग सूजन तथा साथ ही विभिन्न तरह के दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। पेरासिटामोल एवं इबुप्रोफेन शरीर में विभिन्न तरह के हार्मोन को नियंत्रित करने में मदद करता है जो विशेष रूप से दर्द एवं सूजन का कारण बनते हैं। इसके अलावा ibugesic plus syrup शरीर के तापमान यानी बुखार को भी कम करने में मदद करता है।

Ibugesic Plus Syrup uses in hindi दवा माइल्ड से लेकर सिर दर्द, पीठ दर्द, माइग्रेन, डेंटल दर्द, माहवारी (मासिक) दर्द, मांसपेशियों में दर्द एवं रूमेटिक दर्द से संबंधित सभी तरह के मध्यम स्तर के दर्द के इलाज के लिए बेहद असरदार साबित होते हैं। ibugesic plus syrup दवा में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी कंपोनेंट्स इस दवा को स्प्रेन, स्ट्रेन तथा मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाने के इलाज में अत्यधिक फायदेमंद होते हैं।

Ibugesic plus syrup का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए इस दवा को अपने डॉक्टर के बताए निर्देशों के अनुसार लेना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखेगी इस दवा को अधिक मात्रा में न ले क्योंकि ऐसा करने से यह खतरनाक साबित हो सकता है।

Ibugesic plus syrup uses in hindi

Ibugesic plus syrup का उपयोग कुछ समस्या जैसे कि बुखार, सिर दर्द तथा मांसपेशियों में दर्द के इलाज के लिए किया जाता है । इसके अलावा यह दवा सामान्यतः कई प्रकार के दर्द से राहत पाने के लिये उपयोग किया जाता है। Ibugesic Plus Syrup uses in hindi के उपयोग निम्नलिखित हैं –

  1. रुमेटोइड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसे रोगों के इलाज में तथा जोड़ों के दर्द तथा सूजन को कम करने में ibugesic plus syrup दवा अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होती है। इस दवा के उपयोग से जोड़ों के दर्द तथा सूजन में राहत मिलती है।
  2. इसके अलावा ibugesic plus syrup दवा का उपयोग करने से यह सर्जिकल प्रोसीजर एवं ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द तथा खेल के दौरान लगने वाले चोट में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होता है।
  3. महामारी में होने वाला दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द, पीठ दर्द, माइग्रेन, मांसपेशियों में दर्द तथा खिंचाव एवं दातों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में भी ibugesic plus syrup दवा बहुत अधिक उपयोगी है।
  4. गले तथा एयरवे यानी सांस की नली में इंफेक्शन के कारण होने वाले दर्द को कम करने के लिए Ibugesic Plus Syrup uses in hindi का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा रीड की हड्डी में होने वाला दर्द तथा सूजन को दूर करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल करते हैं।
  5. Ibugesic plus syrup बुखार के कारण होने वाले अधिक तापमान को कम करने के लिए इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
  6. इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि यदि आपको इबुप्रोफेन, पेरासिटामोल या आईब्यूजेसिक प्लस टेबलेट के किसी दूसरे घटक से एलर्जी हो तो ibugesic plus syrup का उपयोग करने से आपको बचना चाहिए।
  7. इसके अलावा यदि आपको पहले कभी आंत या पेट में ब्लीडिंग या अल्सर की समस्या हुई हो तो भी आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही दिमाग में खून की सप्लाई से जुड़ा कोई समस्या तथा खून का थक्का जमने संबंधी विकार, लिवर या किडनी से जुड़ी समस्या होने पर भी इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए।
  8. गाउट के इलाज के रूप में भी ibugesic plus syrup का उपयोग किया जाता है।

Ibugesic plus syrup अधिकतर मामलों में दी जाने वाली दवा है। परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखेगी सभी रोगी और उनका इलाज अलग-अलग हो सकता है। इसलिए यह दवाइयां रोगी को दवाई देने के तरीके रोगी का चिकित्सा इतिहास रोगी की आयु एवं अन्य कारकों पर निर्भर करती है जिसके कारण Ibugesic Plus Syrup uses in hindi दवाई के खुराक सभी रोगियों में अलग-अलग होती है।

Ibugesic plus syrup डॉक्टर के पर्चे के द्वारा दी जाने वाली दवा है जो टैबलेट तथा सस्पेंशन के रूप में बाजार में उपलब्ध है। यह दावा कितनी मात्रा में किसी रोगी को दी जानी चाहिए यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि मरीज के मूल समस्या क्या है तथा इस दवा को किस रूप में दिया जा रहा है। इसके अलावा इस दवा का प्रभाव सभी गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए मध्यम है।

Ibugesic plus syrup के इस्तेमाल से कभी-कभी कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं जैसे उल्टी, दस्त, कब्ज आदि। इस दवा के साइड इफैक्ट्स जल्द ही समाप्त हो जाते हैं और इलाज के बाद यह दिखाई नहीं देते हैं परंतु यदि यह साइड इफैक्ट्स अधिक मात्रा में बढ़ जाए या लंबे समय तक रहे तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

Disclaimer

Ibugesic plus syrup in hindi दवा का सेवन करने से पहले एक बार अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें क्योंकि हम यहां पर दी गई किसी भी तरह की जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं कर सकते हैं। यदि आपको इस टैबलेट का सेवन करने के पश्चात् किसी भी तरह के लक्षण का पता चलता है या कोई एलर्जी होती हैं जिसके बारे में ऊपर कोई जानकारी नहीं दी गई है तो अपने चिकित्सा से तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा अगर ये साइड इफेक्ट और ज्यादा बदतर हो जाते हैं या फिर लंबे समय तक रहते हैं तो भी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Leave a Comment