Meftal P Syrup Uses in Hindi

Meftal P Syrup एक आम दर्द निवारक है, जो दर्द को कम करने एवं दर्द का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक गैर-स्टेरॉयडल सूजन रोधी दवा (एनएसएआईडी) है। यह मनुष्य के मस्तिष्क में जाकर उन केमिकल मैसेंजर को बंद (ब्लॉक) करता है जो हमे यह बताते हैं कि हमें दर्द हो रहा है। आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं Meftal P Syrup uses in hindi के बारे में।

इस सिरप से रिलेटेड लोगों के मन में कई आशंकाएं होती है जैसे कि इसे कितने खुराक में ले कितनी मात्रा में लें एवं इसके साइड इफेक्ट क्या-क्या है। इसी कारण वर्ष आज हम इस आर्टिकल में आपको पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जो आगे इस आर्टिकल में लिखित है। यह दवा सिरदर्द, माइग्रेन, तंत्रिका दर्द, दांत दर्द, गले में खराश, गठिया और मांसपेशियों में दर्द के से राहत प्रधान करवाती है।

Meftal P Syrup uses in hindi

Meftal P Syrup का उपयोग कई सारी बीमारियों में किया जाता है। इसका मुख्य उपयोग किसी भी सूजन को कम करने में किया जाता है। Meftal P Syrup uses in hindi के अंतर्गत इसके उपयोग निम्नलिखित है-

  1. Meftal P Syrup का उपयोग हम बच्चों और वयस्कों के लिए विभिन्न प्रकार के दर्द के इलाज में करते है तथा यह जोड़ों के दर्द एवं मासिक धर्म के समय के दर्द में कार्यरत है। 
  1. इस सिरप का उपयोग ‘माइग्रेन’ जैसी स्थितियों में भी किया जा सकता है। माइग्रेन कैसे बीमारी है जिसमें सर का आधा भाग दर्द होता है तो ऐसी स्थिति में Meftal P Syrup का उपयोग करने से माइग्रेन में राहत मिलती है।
  1. Meftal P Syrup का इस्तेमाल बुखार होने पर भी किया जाता है। यह बुखार से उत्पन्न होने वाले लक्षणों को नियंत्रित करती है जिससे हमें राहत की अनुभूति होती है। 
  1. Meftal P Syrup को हम महिलाओं के मासिक में होने वाली असामान्य ब्लीडिंग‌ को नियंत्रण में लाने के लिए उपयोग कर सकते हैं तथा दर्द को कम करने के लिए कार्यरत है। महिलाओं के मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द को कम करने में यह दवा उपयोगी मानी जाती है। 
  1. डॉक्टर के द्वारा पर्ची में लिखी जाने वाली इस सिरप का उपयोग हम ‘आर्थराइटिस’ और ‘रेवाइटिसम’ जैसे मामलों में कर सकते हैं। इस तरह की समस्या होने पर ज्यादातर डॉक्टर Meftal P Syrup को लेने की सलाह देते हैं। 
  1. इस सिरप का इस्तेमाल हम हमारे दंत और मुंह में होने वाली दर्द को कम करने के लिए करते हैं। यह दवा हमारे दांतों से जुड़ी समस्याओं को शांत करने में मददगार साबित होती है। 
  1. Meftal P Syrup को हम सर्दी और जुकाम एवं इन्फ्लेमेशन को कम करने के लिए भी इस्तेमाल करते है। सर्दियों के समय होने वाले जुकाम और खांसी को भी काम करने में मदद करती है। 
  1. इस सिरप का उपयोग हम अस्थमा से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए कर सकतें हैं। यह सांस से जुड़ी समस्याओं जैसे दर्द और सूजन को कम करने‌ में कार्यरत है जिससे हमें सांस लेने में आरामदायक महसूस होता है। 
  1. इसका उपयोग हम गुर्दे की शूल से जुड़े गंभीर दर्द को कम करने के लिए करते है, जो अक्सर हमारे शरीर के गुर्दे की पथरी के कारण बनता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर इस दवा का सुझाव डॉक्टर द्वारा दिया जाता है।
  1. Meftal P Syrup हमारे शरीर के मूत्र पथ में सूजन को कम करने में मदद कर सकता है एवं तीव्र दर्द से भी राहत प्रदान करवा सकता है। 
  1.  इस सिरप का उपयोग हम हमारे शरीर में उपस्थित ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल’ विकारों से जुड़े दर्द को कम करने में कर सकते हैं। Meftal P Syrup का कार्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या को दूर करने का होता है। 

Meftal P Syrup uses in hindi की खुराक

Meftal P Syrup uses in hindi के अंतर्गत बता दें कि इसे आप अपने डॉक्टर के बताए दिशानिर्देश के अनुसार ही लें क्योंकि जरूरत से ज्यादा खुराक या लंबे समय तक इसका सेवन करना आपके लिए कष्टदायक साबित हो सकता है। इसलिए आपको सबसे कम पॉवर वाली डोज लेनी चाहिए।

इस दवा का इस्तेमाल करते समय लेवल की जांच जरूर कर लें, इसे मापने वाले कप से मापें और फिर पिएं या खाएं। इसका उपयोग करने से  पहले इसके बोतल को अच्छी तरह से हिलायें ताकि दवाई के सारे पार्टिकल्स बोतल में अच्छी तरह से मिल जाए। इस दवा का सेवन आप खाने के साथ या भूखे पेट भी कर सकते हैं। 

सावधानियां

डॉक्टर के द्वारा लिखी गई Meftal P Syrup बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और उनके दर्द एवं बुखार को कम करने में मददगार साबित होती है। आप अपने चिकित्साक के परामर्श के बाद ही अपने बच्चों को इस सिरप का सेवन करवाए क्योंकि इस दावा से जुड़ी कई साइड इफेक्ट है जो हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे। इस दवा का उपयोग हम अन्य स्थिति के लिए भी करते हैं, जैसे कि कैंसर के इलाज के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।  

यदि यह साइड इफ़ेक्ट आपके शरीर में या आपके बच्चे के शरीर में बन रहे हैं तो तुरंत अपने चिकित्साक से संपर्क करें जैसे- यदि आपके बच्चे को या आपको उल्टी आए तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से परामर्श करें, पेट में दर्द हो तो एवं मिचली आना और सिर दर्द होना चक्कर आना इत्यादि जैसे दुष्परिणामों इसमें शामिल है। 

Disclaimer

हमें उम्मीद है कि Meftal P Syrup uses in hindi के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गई होगी किंतु इसको अपने डॉक्टर के परामर्श के बिना ना लें क्योंकि हम किसी भी तरह की जानकारी की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। दिए गए लक्षणों में से किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Leave a Comment